नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलाकार अनुज ठाकुर जो कि यूट्यूब इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि पर मेरठ वाइंस के नाम से चैनल चलाते हैं,जिनमें वे खुद बतौर एक्टर भी काम करते हैं,और वह यूट्यूब के लिए शॉर्ट फिल्म्स भी भी बनाते हैं,और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अच्छी पकड़ बनाई हुई है,मगर वह अब मेरठ शहर के बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन ,यानी अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन में शामिल हो गए हैं और जल्दी ही वह अब अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ बॉलीवुड फिल्म बनाने जा रहे हैं,जो कि सिनेमा के लिए होगी,और वह इसके साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कुछ शॉर्ट फिल्म भी बनाएंगे,और कुछ बॉलीवुड पंजाबी एल्बम्स भी। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी व मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह मनि ने बताया कि अनुज ठाकुर एक अच्छे कलाकार है,और बहुत दिनों से इंडस्टी के लिए मेहनत कर रहे है,जिस वजह से उनको अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस में शामिल किया गया है,और अब वे साथ में ही काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment