Breaking

Your Ads Here

Friday, September 26, 2025

काला पीलिया (हेपेटाइटिस सी) तथा हेपेटाइटिस बी के वायरल लोड की जांच का शुभारंभ




नित्य संदेश ब्यूरो 
ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर के प्रधानाचार्य डॉ मयंक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज ने आज फिर से एक बार नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 

मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में काला पीलिया (हेपेटाइटिस सी) तथा हेपेटाइटिस बी के वायरल लोड की जांच शुरू हो गई है। इस जांच की शुरुआत के अवसर पर प्रधानाचार्य ने फीता काट कर शुभारंभ किया।माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मधुरेंद सिंह राजपूत ने बताया कि यह जांच त्रितीयक लेवल के संस्थानों में उपलब्ध थी। इस जांच के शुरू होने से यहाँ के आम जन मानस को इसका लाभ सुगमता पूर्वक मिलेगा।हेपेटाइटिस सी वायरल लोड परीक्षण व्यक्ति के रक्त में वायरस की मात्रा को मापता है। अन्य परीक्षण सक्रिय हेपेटाइटिस सी संक्रमण या वायरस के जीनोटाइप की पुष्टि कर सकते हैं। हेपेटाइटिस सी लीवर का एक वायरल संक्रमण है जो अल्पकालिक (तीव्र) और दीर्घकालिक (जीर्ण) बीमारी का कारण बन सकता है। हेपेटाइटिस बी वायरल लोड की जांच से संक्रमण की गंभीरता का पता लगाता है, उपचार की प्रभावशीलता तथा लिवर को होने वाले नुकसान के जोखिम का भी पता लगता है।

प्रधानाचार्य डॉ मयंक शुक्ला ने बताया कि यह जांच निजी लैब में 6 या 7 हजार तक की भी होती है। मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस सी तथा हेपेटाइटिस बी की जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। मैं जनपद ललितपुर एवं बुंदेलखंड के आम जनमानस से अपील करता हूं कि वह चिकित्सों के परामर्श के अनुसार उपलब्ध जांच से स्वास्थ लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसार पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सह आचार्य डा देशनिधि सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डा योगेंद्र सिंह एवं डा पूजा गुप्ता, अन्य संकाय सदस्य, सीनियर जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक,NMS अपूर्वा सिंह एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here