नित्य संदेश ब्यूरो
किठौर। थाना क्षेत्र के ग्राम राधना इनायतपुर से समाजसेवी ग्रामीणों ने पंजाब
में आई आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री रवाना की। सपा अल्पसंख्यक
सभा के राष्ट्रीय सचिव इकराम चौधरी, एडवोकेट मुस्लिम, साजिद अली, हैदर उमर और गांव के सभी लोगों
का सहयोग रहा।
वरिष्ठ नागरिक हाजी हारून, शाह आलम हकीम की अगुवाई में
ग्रामीणों ने आपस में सहयोग कर खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर, दवाइयाँ और अन्य जरूरी
सामान इकट्ठा करने के बाद ट्रक में लादकर सामग्री पंजाब के आपदा प्रभावित
क्षेत्रों के लिए रवाना की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडे और क्षेत्र
के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की इस पहल की सराहना की। गांव निवासी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव इकराम चौधरी ने
कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। क्षेत्रीय युवा नेता मुजीब अंजार व
शादाब प्रधान नौफिल ललियाना ने कहा कि ग्राम राधना इनायतपुर के ग्रामीणों द्वारा
की गई इस पहल ने न केवल मानवता का परिचय दिया, बल्कि यह भी
साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में देश की एकता और भाईचारा ही सबसे बड़ी ताकत
है।
No comments:
Post a Comment