रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ऐतिहासिक गांधारी सरोवर प्रांगण में अखिल विद्या समिति महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में बनाई गई टीम तेजस्विनी का प्रशिक्षण किया गया, जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों युवतियों ने सेल्फ डिफेंस, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, मार्शल आर्ट, योग का प्रशिक्षण लिया।
मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड्स की एसआई वंदना चौधरी ने बेटियों को अनेक हेल्पलाइन नंबर एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। एसआई आरती यादव ने फिटनेस के लिए स्टेप्स कराए। प्रभारी स्वाति चौधरी ने सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देते हुए बेटियों को सुरक्षा के अनेक टिप्स दिए। समिति की अध्यक्षा पूनम रुहेला ने कहा कि अखिल विद्या समिति और मिशन शक्ति द्वारा हम बेटियों को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि बेटियां सुरक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बने।
कार्यकम अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने इस
विशेष प्रशिक्षण के लिए बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
संचालन श्रेया गुर्जर ने किया। इस अवसर पर मानसी, ओजस्विनी रुहेला, कात्यायनी, वंशिका, शिवानी, पलक, वैष्णवी, जिया, पूजा, इरम आदि उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment