रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सपा नेता किशोर वाल्मीकि के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी पहुंचे, किशोर वाल्मीकि ने पीडीए समाज के साथ फूल मालाओं से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
राजकुमार भाटी ने कहा, बीजेपी धार्मिक राजनीति करती हैं। वर्ग को लड़वाने का काम
करती हैं, वोट चोरी करके सत्ता हासिल
करती हैं। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी,
अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, सभी वर्गों को भागीदारी दी
जाएगी। इस मौके पर डॉ. रणवीर गुर्जर,
मास्टर विनोद गुर्जर, जयकार गुर्जर,
सरदार नरवैर सिंह खालसा, देवेन्द्र गुर्जर, सोनू सैनी, सर्वेश सैनी,
अवनीश चौधरी, राहुल चौधरी, सुंदर यादव, मनोज यादव, महेंद्र गिरी,
अवतार सिंह, रणजीत सिंह, अनुज वाल्मीकि, मुतलिब प्रधान, ओसफ़ अली, सचिन
त्यागी, संदीप जाटव, नौशाद सैफ़ी, विकास वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment