Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

कुलपति पद पर नियुक्त होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी (वरिष्ठ आचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग) के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में कुलपति पद पर नियुक्त होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग एवं पुरातन छात्र परिषद के द्वारा किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमा जोशी (एमएम एच कॉलेज गाजियाबाद एवं पत्नी प्रो नवीन चंद्र लोहनी), प्रोफेसर एचएस सिंह (पूर्व कुलपति, मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय, सहारनपुर), प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा (संकायाध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग), प्रोफेसर वीरपाल सिंह (कुलानुशासक), प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा (संकायाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र), प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर केके शर्मा, प्रोफेशर अल्पना अग्रवाल, प्रोफेसर वाचस्पति मिश्र, डॉ प्रवीण कटारिया रहे।
पुरातन छात्र परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के विभिन्न पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने संस्मरण साझा किये। कार्यक्रम में डॉ विवेक सिंह, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ रविंद्र राणा, डॉक्टर सुमित कुमार नागर, डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, डॉ मोहिनी कुमार, डॉ आँचल, डॉ प्रगति, डॉ वसीम खान, इमरान, अंकिता तिवारी, पूजा यादव आदि विद्यार्थियों ने विभाग और प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी के साथ अपने संस्मरणों को साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू (सहायक आचार्य, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग) एवं डॉ मोनू सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय हस्तिनापुर) ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर आरती राणा, डॉ दीपा, विनय कुमार, रेखा सोम, शिवा, विपिन कुमार, प्रतीक्षा, पवन गोस्वामी, ज्योति, रिया सिंह, एकता अंजलि सूद, प्रतीक्षा, सोनम, आयुषी, निशा, वर्षा, कीर्ति मिश्रा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारी शैलेश कुमार जोशी, भुवन सिंह नेगी, नरेश कुमार, पांडे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here