नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शास्त्री नगर नई सड़क पर भोलेश्वर मंदिर के तीनों मार्गों पर गंदे व बदबू दार जल भराव हो गया। सुबह भोलेश्वर मंदिर पर साप्ताहिक सत्संग चल रहा था। धीरे धीरे जल भराव की विकट स्थिति उत्पन्न होने लगी। कुछ श्रद्धालु एव व्यापारियों ने भाजपा नेता आलोक सिसोदिया को स्थिति की जानकारी दी।मंदिर स्थल पर बुलवाया लिया।
आलोक सिसोदिया ने बिना बारिश के ये स्थिति देख कर आश्चर्य जताया और जल भराव की जानकारी ली। इतने में समीपस्थ आवासों में जल भराव की जानकारी लेकर स्थानीय महिला भी वहां पहुंच गई। भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने तुरंत नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को स्थिति की जानकारी दी। वही कुछ नागरिकों ने गढ़ रोड़ पर नाले के निर्माण के कारण नाली में पानी रोके जाने की जानकारी दी। इस पर पुनः भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने नगर आयुक्त को कारण अवगत करवाया। उधर निर्माण कार्य को देख रहे हरेंद्र नामक कर्मचारी को मौके पर बुलवाया गया। उसने पानी रोके जाने पर नेता जी को खराब पंप का हवाला देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की।
इस पर भाजपा नेता आलोक सिसोदिया भड़क गए और कहा तुम्हारी लापरवाही से मंदिर और आसपास की ये स्थिति हो रही है। निर्माण कार्य के नाम पर जनता का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा। बिना सोचे समझे काम करोगे और जनता परेशान होगी ये सहन नहीं होगा। नगर आयुक्त के द्वारा अधिकारियों को कहने के बाद नाले का मिट्टी का अवरोध हटाया गया जिससे पानी की निकासी शुरू हुई ।
उधर भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने नई सड़क पर मंदिर से मेन रोड के नाले की तली से सफाई की भी बात कही गई हैं जिससे बारिश या अन्य स्थिति में मंदिर के आसपास जल भराव की स्थिति न हो।।
No comments:
Post a Comment