नित्य संदेश ब्यूरो
हापुड़। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सोमवार को रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में क्षेत्रीय बैठक आयोजित हुई। इसमें पश्चिम के 19 जनपदों के जिला संयोजकों ने प्रतिभाग किया। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए एक सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेशी जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
मुख्य अतिथि एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि एक सितंबर से 10 सितंबर तक हर जनपद में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। इसके साथ ही दुकान-दुकान स्वदेशी सामान का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए पंपलेट वितरित होंगे। इसके बाद 15 दिनों तक चौपाल लगेंगी। इसमें व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा देश में निर्मित सामान बेचने व लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदने का आवाह्न किया जाएगा।
विनीत शारदा ने कहा कि व्यापारिक गोष्ठियों के आयोजन के साथ ही हर शहर और जिले में बड़े व्यापारी सम्मेलन होंगे। इसमें देश और प्रदेश के मंत्री व पदाधिकारी भाग लेंगे। अब 19 अगस्त को ब्रज क्षेत्र, 20 बुंदेलखंड की कानपुर में बैठक होगी। जबकि इसके बाद अवध और काशी क्षेत्र की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद महात्मा गांधी ने जो स्वदेशी का आंदोलन छेड़ा था, आज उसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से देश के लोगों से अपील की थी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने गुड एडं सर्विस टैक्स, जीएसटी पर जो भारी छूट देने का आश्वासन दिया है, इससे व्यापारियों के अलावा आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ देश में श्री मोदी प्रदेश में श्री योगी की सरकार में आज व्यापारी और आम जनमानस सुरक्षित है आज देश और प्रदेश में राम राज्य की सरकार है २०१७ से पहले उत्तर प्रदेश में व्यापारी भयभीत था जंगल राज था लूट,डकैती चौथ बसूली और अपरहण की घटना से प्रदेश जलता था गुंडों बदमासो का खुला राज था समाजवादी और कांग्रेस की सरकारों में आज राम राज्य हे सपा और कांग्रेस के डी एन ए में जिन्ना और ऑरंगजेव थे भाजपा के डी एन ए में भगवान श्री राम, श्री कृष्ण हे यह फर्क हे विपक्ष में और भाजपा में ।
इस मौके पर भाजपा के पउप्र महामंत्री हरिश ठाकुर, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला संयोजक अशोक बबली, जिला महामंत्री मोहन सिंह, मुदित गोयल, योगेन्द्र मुन्नु, कपिल एसएम, बिजेन्द्र गर्ग, दीपांशु गर्ग, विपुल अग्रवाल, अमित गर्ग, सुनील तायल, सीपी शर्मा, अनिल अग्रवाल, अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि शामिल रहे।
23 अगस्त को दिल्ली में होगा अखिल भारतीय व्यापारी लीडर्स सम्मेलन:
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने बताया कि 23 अगस्त को दिल्ली में अखिल भारतीय व्यापारी लीडर्स सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल होगी। दो चरणों में सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसे वन नेशन वन राष्ट्र और व्यापारी लीडर्स पर आधारित होगा।
No comments:
Post a Comment