Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

आधा दर्जन वारंटी पकड़े, रेप का आरोपी भी जेल भेजा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मुंडाली/किठौर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वारंटी पकड़ो, जेल भेजो अभियान के अंतर्गत सर्किल किठौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 

अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न थानों से कुल 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, आड़ गांव में हुई रेप की घटना में फरार चल रहे आरोपी को भी पुलिस ने दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया है। सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान मुंडाली थाने से शहजाद, आरिफ व हसनेन निवासी गांव अजराड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अलावा खरखौदा से 02 और किठौर थाने से 01 वारंटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मुंडाली दिव्य प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि रछौती गांव निवासी रजनीश पुत्र कुंवर पाल सिंह को शांति भंग में चालान कर जेल भेजा गया है। 

बताया गया कि रजनीश शराब के नशे में आए दिन अपनी मां के साथ मारपीट करता था। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी ने बताया कि 28 अगस्त को थाना क्षेत्र के आड़ गांव में एक युवती के साथ घर में घुसकर बलात्कार की वारदात हुई थी। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर अरुण कुमार पुत्र बिजेंद्र निवासी आड़ गांव के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोचने में सफलता हासिल की और अब जेल भेज दिया गया है।

वही इस मामले में सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वारंटी पकड़ो अभियान लगातार जारी है और शीघ्र ही अन्य फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here