-युवक पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। कस्बा चौकी क्षेत्र के ग्राम खरदौनी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया है। आरोपियों में से एक औरंगजेब पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना 31 अगस्त की रात लावड़ चौकी क्षेत्र थाना इंचौली के खरदौनी गांव में हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, गांव के रहने वाले औरंगजेब पुत्र तैमूर और आफाक पुत्र हारुन ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ही गांव के युवक सद्दाम पुत्र रोशन पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया था। हालांकि, सद्दाम इस हमले में बाल-बाल बच गया था। सगीर पुत्र ऐजाज अली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मंगलवार को लावड़ व इंचौली पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे औरंगजेब और आफाक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल किया गया .315 बोर का तमंचा और एक खाली कारतूस भी बरामद किया।
इंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों को वाहन में थाने लाते समय औरंगजेब ने भागने की कोशिश की और चलती गाड़ी से कूद गया। इस दौरान उसके दाहिने हाथ में चोट लगी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे दोबारा पकड़ लिया। घायल औरंगजेब को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, लावड़ चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सैनी, एसआई अमित कुमार, दिवांजी अजर खान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment