-निर्माणधीन मकान के छज्जा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ था संघर्ष
नित्य संदेश ब्यूरो
रोहटा। थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव में निर्माणधीन मकान के छज्जा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में घायल दूसरे युवक ने भी मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर दम तोड़ दिया। एक भाई की न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में जमानत कराने के बाद हालात बिगड गई थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया।
बता दें कि रोहटा थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव में रामबीर पुत्र धर्मसिंह मकान का निर्माण करा रहा है। मकान के बाहर छज्जा निकालने को लेकर फूल कुमार पक्ष विरोध कर रहा है। 2 अगस्त की सुबह को रामबीर का बेटा रवि व भतीजा पंकज पुत्र सोमवीर मकान की सेटरिंग का सामान लगा रहा था। इसी बीच फूल कुमार पक्ष से आधा दर्जन लोगों ने आकर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया था। सिर में धारदार हथियार लगने से रामवीर का भाई सोहनवीर पुत्र धर्मिसंह, बेटा रवि व भतीजा पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में उपचार कराया था। स्वजन सोहनवीर की हालात नाजुक देख उसको सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों का शांति भंग मे चालान कर दिया था, लेकिन न्यायिक कोर्ट में जमानत कराने के बाद रामबीर की हालात बिगड़ गई थी। स्वजन उसको गंभीर हालात में मेट्रो अस्पताल लेकर गए थे, जहां चिकित्सकों ने रामबीर को मृत घोषित कर दिया था। रामबीर की मौत से आक्रोशित स्वजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्तकालीन रोहटा थाना प्रभारी पर आरोपितों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए घायलों का सही समय पर उपचार नहीं कराने का आरोप लगाकर थाने के गेट पर धरना दिया था। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
जिला स्तर के अधिकारी के चालक पर आरोप
मंगलवार को सुभारती अस्पताल में घायल सोहनवीर पुत्र धर्मसिंह ने दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत की सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया। स्वजन का आरोप है कि एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस जिला स्तर के अधिकारी के चालक की सांठगांठ से अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
इन्होंने कहा
थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन ने कहा कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया है। पीएम रिर्पोट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
No comments:
Post a Comment