Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 3, 2025

वॉबल डिस्प्लेज़ ने अब तक का सबसे बड़ा टेलीविज़न बना कर भारत में रच दिया इतिहास


नित्य संदेश ब्यूरो 
गाजियाबाद। इंडकल टेक्नोलॉजीज के इनहॉउस तकनीकी ब्रांड वॉबल डिस्प्लेज़ ने आज भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता टेलीविज़न में नया ही बेंचमार्क सेट करते हुए मैक्सिमस सीरीज़ 116.5-इंच गूगल टीवी 5.0 को पेश करने की घोषणा की। यह तकनीकी चमत्कार अन्य ब्रांड्स से कहीं आगे है और (वास्तव में) वॉबल डिस्प्ले की डिस्प्ले तकनीकी के क्षेत्र में रिसर्च और इन्नोवेशन की ताकत का नजारा दिखा रहा है। अंतर्रराष्ट्रीय ब्रांड के कब्जे में रहने वाले इस सेगमेंट में इस तरह किसी भारतीय कंपनी का आना बहुत बड़ी घटना है। 

इंडकल टेक्नोलॉजीज के सीईओ आनंद दुबे ने कहा, भारतीय कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आज एक ऐतिहासिक पल है। मैक्सिमस सीरीज़ 116.5-इंच सिर्फ़ अब तक भारत का सबसे बड़ा टीवी ही नहीं है बल्कि यह हमारे विज़न का एक प्रमाण है जिसने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए स्टैंडर्ड बना दिए हैं और उनके विजुअल और ऑडियो अनुभव में एक अलग लेवल का सुधार कर दिया है। हम सिर्फ़ एक नया प्रोडक्ट पेश नहीं कर रहे हैं बल्कि हम दुनिया के सबसे एडवांस सिनेमा अनुभव को कड़ी टक्कर देते हुए होम एंटरटेनमेंट के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।
मैक्सिमस सीरीज़ 116.5-इंच टीवी ने इस बड़े साइज में भारत के पहले क्यूएलईडी$ मिनीएलईडी डिस्प्ले तकनीकी के साथ भारतीय घरों में मनोरंजन के लिए एक नयी दुनिया ही बना दी है। इससे वॉबल डिस्प्ले ने एंड्राइड के साथ लेटेस्ट गूगल टीवी 5.0 को एडवांस्ड क्वांटम डॉट कलर की खासियत के साथ 116.5 इंच की मिनी-एलईडी बैकलाइट की सटीकता को एक साथ पेश कर दिया। 

इस स्तर की स्मार्ट विषेशताओं और बेहतरीन कंटेंट इंटीग्रेशन से लिविंग रूम एक शानदार मनोरंजन की जगह बन जाता है। 240डब्ल्यू 6.2.2-चैनल की ताकत से सजे हुए दो डेडिकेटेड वूफ़र के साथ मैक्सिमस बेहतरीन विज़ुअल अनुभव को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया, बिलकुल थिएटर की तरह का अहसास-शानदार डायनामिक्स, एकदम स्पष्ट डिटेलिंग, पूरी जगह को घेर लेने वाली थ्री-डायमेंशनल आवाज यानी सिनेमा का पूरा अनुभव डायमेंशनल आवाज यानी सिनेमा का पूरा अनुभव अब घर बैठे ही मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here