नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को पोषण सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत, बेहतर जीवन के लिए बेहतर भोजन विषय पर क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में चित्रकला विभाग से प्रोफेसर ज्योत्स्ना एवं शिक्षा संकाय से डॉक्टर रितु शर्मा उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य कनुप्रिया ने किया। प्रथम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पूजा राय, डॉ. प्रतिमा चौरसिया, डॉ. अल्पना (कार्यवाहक प्रभारी, गृह विज्ञान) उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment