Breaking

Your Ads Here

Monday, August 18, 2025

रक्षाबंधन मेले में मुशायरे का आयोजन, विधायक अतुल प्रधान एवं हाजी शकील कुरैशी द्वारा किया गया शुभारंभ

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रक्षाबंधन के अवसर पर लावड़ में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें एक शानदार मुशायरा भी रखा गया। इस मुशायरे का उद्घाटन सरधना विधायक अतुल प्रधान और लावड़ नगर पंचायत के चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी ने किया। दोनों ने मिलकर शमा जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस अवसर पर विधायक अतुल प्रधान ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने शायरों की कला की सराहना की और कहा कि उनकी रचनाएं समाज को एक नई दिशा देती हैं। कार्यक्रम में कई जाने-माने शायरों ने अपनी रचनाएं पेश कीं, जिनमें हास्य, प्रेम और देशभक्ति से भरी कविताएं शामिल थीं। श्रोताओं ने हर रचना का तालियों से स्वागत किया। मुशायरे में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देर रात तक कविताओं का आनंद उठाया। इस आयोजन से न केवल रक्षाबंधन के त्योहार की रौनक बढ़ी, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। 

इस दौरान हाजी शकील कुरेशी, विधायक अतुल प्रधान, हाजी आबिद कुरैशी, हाजी इमरान कुरेशी, हाजी नायक कुरैशी, नोमान रिजवी, शाहिद इस्लाम, आसिफ, अयाज, मनोज गोयल, आरिफ फैजी, मनोज जाटव, फिरोज कुरैशी, शाद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here