Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 2, 2025

रालोद की बैठक में दर्जनों ने थामा पार्टी का दामन


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सनव्वर सैफी के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल बैठक की गई, जिसमें प्रदेश में चलाए जा रहे सदस्य अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया गया। संगठन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के लिए अपील की गई, जिसमें दर्जनों लोगों ने राष्टीय लोक दल की नीतियों में आस्था जताई और पार्टी में शामिल हुए

बैठक के मुख्य अतिथि एससी-एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी ने संगठन की नीतियों को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ने सदा गरीब, मजदूर, किसानों की लड़ाई लड़ी है। इस मौके पर कर्नल ब्रह्मपाल तोमर, बिजेंदर भाटी, राजकुमार उर्फ राजू, सभासद अक्षय अतलपुर, नामेश भाटी, रिशु आसिफ, उसामा खजूरी, केशवीर चौधरी, संदीप कुमार, आरिफ नदीम, विक्की खजूरी, दीपांशु गौतम, ईशू जाटव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here