Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 2, 2025

बाढ़ ने उजाड़ा खरकाली गांव, ग्रामीणों ने किया पलायन



-एसडीएम और सीओ मवाना ने दिया राहत का आश्वासन, सपा ने बांटी सामग्री

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के खरकाली में गंगा लगातार कटान कर रही है, जो गांव के बहुत ही करीब आ गई है, 25 परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों मे भय का माहौल है, सभी परिवार अपने घरों को उखाड़कर अन्य जगह ले जा रहे है, खाने पीने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

मंगलवार को सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना। एक बोरी आलू, आटा, प्याज सहित अन्य सामग्री वितरित की। किशोर वाल्मीकि ने कहा, ग्रामीणों दारा ख़ुद के घरों को तोड़कर अन्य जगह ले जाना दुःखद है। सरकार की तरफ़ से कोई सुविधा नहीं मिली है। किशोर वाल्मीकि ने मौके पर पहुँचे एसडीएम सूर्या त्रिपाठी और सीओ मवाना संतोष कुमार से मिलकर माँग की कि पीड़ितों को चिन्हित कर स्थान उपलब्ध कराए, सभी ग्रामीणों के घर बनाकर दिए जाए। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल सहायता प्रदान की जाए।

सीएससी प्रभारी डॉक्टर रविशंकर शर्मा ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच व देखभाल करते हुए दवाई दी। बाढ़ की आपदा से बचने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर देवेंद्र गुर्जर, अवनीश चौधरी, संदीप जाटव, करणजीत, गुरलाल, अमृतपाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here