Breaking

Your Ads Here

Monday, September 1, 2025

निर्वस्त्र संदिग्धों की तलाश जारी, पुलिस की टीमें गन्ने के खेतों में घुसी


-एडीजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी सिटी ने किया गांव का दौरा, ग्रामीणों से की बात

नित्य संदेश ब्यूरो 
दौराला। भराला गांव में निर्वस्त्र संदिग्ध युवकों की तलाश में पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस के साथ क्यूआरटी दल को भी मौके पर तैनात किया गया। सुबह से शाम तक टीमों ने गन्ने के खेतों और नलकूपों पर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

यह मामला तब सामने आया जब शनिवार को गांव की एक महिला भराला-सिवाया मार्ग पर अपने काम के लिए जा रही थी। रास्ते में खेत से निकले दो निर्वस्त्र युवकों ने उसे पकड़कर खेत में खींचने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर एक स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। इस घटना के बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी संदिग्धों की तलाश की थी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। रविवार को पुलिस बल तैनात किया गया और घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया। रात में एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बात की और उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

अभियान के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
सोमवार को अधिकारियों के निर्देश पर क्यूआरटी, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें फिर से घटनास्थल पर पहुंचीं। टीमों ने कई हिस्सों में बांटकर आसपास के खेतों और नलकूपों पर तलाशी अभियान चलाया। लगातार बारिश के बावजूद भी यह अभियान जारी रहा। पुलिस ने जेसीबी की मदद से रास्ता भी साफ कराया। घंटों चले इस तलाशी अभियान के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे।

अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और टीमों को तलाशी जारी रखने के निर्देश दिए। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here