Breaking

Your Ads Here

Monday, September 1, 2025

बरसात में खुली नगर पंचायत की पोल, सड़कों पर हुआ जल भराव


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। सोमवार सुबह क्षेत्र में हुई बारिश ने नगर पंचायत के नालों की सफाई के दावों की हवा निकाल गई। बारिश में नगर जलभराव से जूझने लगा। कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे नगरवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। जल भराव के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

नगर पंचायत द्वारा बरसात से पहले नाले व नालियों की सफाई करने का दावा लगातार किया जा रहा था। सोमवार को वही बरसात ने नगर पंचायत के नाला सफाई के दावों की पोल खोल दी। कस्बे के चारों तरफ सड़क पर बरसात का पानी भर गया। लोगों को जल भराव के गंदे पानी से निकल कर जाना पड़ा। बरसात बंद होने के बाद भी घंटों सड़कों पर जल भराव रहा। नगर के वार्ड नंबर 9 के सामने सड़कों पर पानी जमा होने के कारण नगरवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। नगर पंचायत द्वारा नालों की सफाई की पोल खुल गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here