नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पारिवारिक मिलन जाट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में महापौर हरिकांत अहलूवालिया से मिला। उनसे ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शिरोमणि बाबा शाहमल की स्मृति में उनकी प्रतिमा मेरठ संग्रहालय में स्थापित की जाए।
नगर निगम क्षेत्र में किसी बड़े पार्क तथा किसी विशेष सड़क का नाम बाबा शाहमल के नाम पर किया जाए। महापौर ने उपरोक्त मांगों पर समुचित कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया है। संस्था के प्रवक्ता सुशील ढाका ने बताया कि 1857 के महानायक बाबा शाहमल सर्वसमाज और देश की धरोहर है, ऐसे महानायक को जानने और समझने का मौका युवाओं को मिलना चाहिए, इसलिए ऐसे महानायक की जीवन गाथा किताबों के पाठयक्रम में भी सम्मिलित होनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में रण सिंह तोमर, सोहनवीर बालियान, राजपाल मलिक, सीपी सिंह तेवतिया, बलराज सिंह, आरके वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment