अखिल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चन्द्र ने मंगलवार को मेरठ का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने पीएनबी अंचल कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बैंक की ग्रीन पहल पलाश का उल्लेख करते हुए बताया कि देशभर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण, पेपर वेस्ट में कमी, सोलर लाइट एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके बाद अशोक चन्द्र गढ़ रोड स्थित एक होटल में आयोजित ग्राहक सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राहकों से सीधे संवाद कर उनकी राय और सुझाव प्राप्त किए।
No comments:
Post a Comment