Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 2, 2025

बचपन से खिलवाड़: पढ़ाई की बजाए कक्षा में बच्चों से झलवाया पंखा



-हर्रा के प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल, मौलिक अधिकारों का हनन करने वाली शिक्षिका पर कड़ी कार्यवाही की मांग

नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। कस्बा हर्रा के प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो में विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रतिभा रानी भारती बच्चों से हाथ का पंखा झलवाती दिख रही हैं। यह दृश्य देखकर कस्बावासियों ने कड़ी नाराजगी जताई और शिक्षा महानिदेशक लखनऊ को शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की। शिकायत पत्र और वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

शिकायतकर्ताओं विनोद कुमार, सुरेंद्र और तुषार का आरोप है कि अध्यापिका पढ़ाई कराने के बजाए बच्चों से निजी काम करवाती हैं। वे खुद आराम से बैठी रहती हैं, जबकि बच्चे उनका पंखा झलते रहते हैं। बाकी बच्चे कक्षा में खेलते रह जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने का स्थान है, लेकिन यहां उन्हें नौकर बना दिया गया है। यह न सिर्फ बच्चों के आत्मसम्मान के खिलाफ है, बल्कि उनके भविष्य से भी खिलवाड़ है। शिकायत में यह भी कहा गया कि शिक्षिका आरटीई लागू होने के बावजूद नामांकन बढ़ाने में रुचि नहीं लेतीं। बल्कि पास के निजी स्कूलों से सांठगांठ कर बच्चों का दाखिला वहां कराती हैं। विरोध करने वालों को वे अपने लखनऊ तक के रिश्तों का दबाव दिखाती हैं।

शिक्षा विभाग बोले: जांच होगी
खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी ने कहा, शिकायत और वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही पाए गए तो शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

कस्बावासियों की मांग
कस्बावासियों ने कहा कि बच्चों का बचपन और शिक्षा सुरक्षित रहनी चाहिए। विभाग को चाहिए कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्यवाही कर मिसाल पेश करे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here