नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में गृहविज्ञान विभाग में पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया। दूसरे दिन छात्राओं ने मीनू कार्ड बनाकर पौष्टिक व्यंजन खाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. गौरी (असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग) एवं डॉ. कुमकुम (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा किया गया। इस वर्ष पोषण सप्ताह की थीम "ईट राइट फॉर ए बैटर लाइफ" रखी गई है। प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि सही पोषण एवं अच्छा स्वास्थ्य हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता का विषय है, जिसके लिए सभी को संतुलित आहार ग्रहण करना चाहिए। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना की।
No comments:
Post a Comment