Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 7, 2025

गोकश साजिद हकला से हुई पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, तीन गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने गौकशी करते हुए दो गौकश गिरफ्तार किए हैं, जिनसे अवशेष व औजार बरामद हुए। घटना में वांछित अभियुक्त साजिद पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके पास से तमंचा बरामद किया गया है।

थाना लोहियानगर पुलिस ने आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी लख्खीपुरा, इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी न्यू इस्लाम नगर को अपने साथियो के साथ मिलकर गौकशी की घटना कारित करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक लकडी का बुगदा, एक कुल्हाडी, दो छुरा, एक बॉक, एक प्लास्टिक की बाल्टी व अवशेष बरामद हुआ। 

आधा दर्जन गोकश पर हुआ मुकदमा 
पुलिस की ओर से आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी लख्खीपुरा, इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी न्यू इस्लाम नगर (दोनो गिरफ्तार) एवं साजिद हकला पुत्र नूर मौहम्मद निवासी दुन्नी पार्षद वाली गली जाकिर कालोनी,  आफताब पुत्र फकरुद्दीन निवासी न्यू इस्लाम नगर डाहर. अहसान पुत्र रसीद निवासी गली नं0 26/3 लिसाडीगेट मेरठ, इरफान उर्फ टैम्पो निवासी ऊंचा सद्दीक नगर लिसाडी गेट तथा शाहबाज पुत्र सलीम निवासी दुन्नी पार्षद वाली गली जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर तथा एक टैम्पो चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घेराबंदी हुई तो पुलिस पर किया फायर 
प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र ने बताया कि रविवार की रात्रि में वांछित साजिद हकला को जुर्रानपुर फाटक से ग्राम नरहाडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जुर्रानपुर फाटक से नरहाडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी का प्रयास किया गया। जिस पर अभियुक्त द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। 

घायल को पुलिस ने कराया भर्ती 
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त साजिद के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here