नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र, पारदर्शी एवं स्थाई समाधान के लिए संभव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को "विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर" एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई शिविर के अन्तर्गत मेरठ मुख्यालय सहित 14 जनपदों के उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण एक ही प्लेट फार्म पर किया गया।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने जन-सुनवाई के दौरान कुल 52 शिकायतें सुनीं, जो मेरठ, बुलन्दशहर, हापुड़ एवं गौतमबुद्ध नगर आदि जनपदों के उपभोक्ताओं ने दर्ज कराई, जिनमें से 03 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, शेष शिकायतों को तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), आशु कालिया निदेशक (का. एवं प्रशा.), सगीर अहमद मुख्य अभियन्ता (एचआरए), अशोक सुन्दरम मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), अमित रोहिला, उपमहाप्रबंधक (लेखा), मुनीश चोपडा, मुख्य अभियन्ता, गुरजीत सिंह मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment