Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 2, 2025

सांस्कृतिक उत्सव की धूम, छात्रों ने दिखाया अपना हुनर


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 'स्पंदन फेस्ट 2025' का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक जीवन की जीवंतता, विविधता और रचनात्मकता का उत्सव है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज, सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा डॉ. भावना ग्रोवर, डीन ललित कला संकाय डॉ. पिंटू मिश्रा, डीन डेंटल कॉलेज डॉ. निखिल श्रीवास्तव तथा डीन एजुकेशन कॉलेज डॉ. संदीप चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। सरस्वती वंदना के बाद परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के छात्रों ने मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की। 

इसके बाद फाइन आर्ट्स की ही एक छात्रा ने आदिशंकराचार्य द्वारा रचित "राजराजेश्वरी" स्तोत्र पर आधारित भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता से परिपूर्ण यह उद्घाटन समारोह स्पंदन फेस्ट 2025 की शानदार शुरुआत का साक्षी बना और आने वाले दिनों की प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों के प्रति सभी में उत्सुकता एवं उमंग भर गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here