-दो पुत्र एवं पुत्रवधु पुलिस ने किए गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
नित्य संदेश ब्यूरो
जानी खुर्द। शनिवार की सुबह जानी क्षेत्र के ग्राम सिसौला बुजुर्ग में मृत मिले एक अधेड़ युवक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्रवधु को गिरफ्तार करते हुए आला कत्ल एक रस्सी बरामद की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर ने मंगलवार को बताया कि सिसोला बुजुर्ग निवासी गुलफाम ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। गुलफाम ने दो शादियां की थी। शनिवार की सुबह घर के बरामदे में पड़ी चारपाई पर गुलफाम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखें जाने पर परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। मृतक के गले पर रस्सी के निशान बने थे, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान भी थे। तभी से पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जुटी थी, जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली और इस हत्याकांड का खुलासा किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी गुलिस्ता ने अपने पति की हत्या किए जाने की नामजद तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
जमीन बेचना चाहता था मृतक
जांच के दौरान मृतक के पुत्र एवं पुत्रवधु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो घटना से पर्दा उठ गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि गुलफाम उन्हें प्रताड़ित करता था, साथ ही जमीन बेचकर कही दूसरी जगह जाना चाहता था। ये ही बात मृतक की पहली पत्नी के पुत्रों को नागवार गुजरी और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अर्सलान पुत्र स्व. गुलफाम, शहजादी पत्नी अर्सलान, फरदीन पुत्र स्व. गुलफाम निवासी सिसौला बुजुर्ग को गिरफ्तार करते हुए उनसे आला कत्ल रस्सी भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment