Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 2, 2025

मेरठ के कवि युगल को किया गया सम्मानित


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दिल्ली द्वारिका में प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक और साहित्य मंच द्वारा कवियत्री नन्दिनी रस्तोगी 'नेहा' और तरुण रस्तोगी 'कलमकार' को सम्मानित किया गया।

कवि युगल को पटका, सम्मान पत्र और और कॉफी कप पर दोनों की फोटो लगाकर प्रदान की गई। यह सम्मान उनके सांझा संकलन हमसफर हमकलम के विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार बाल स्वरूप राही, लक्ष्मी शंकर बाजपेई, प्रताप सहगल, राकेश नामित और नमिता राकेश द्वारा प्रदान किया गया। मंच संचालक अभिषेक ने बहुत ही उम्दा तरीके से किया। इस अवसर पर उनका काव्य पाठ हुआ, जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here