Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 7, 2025

फायरिंग की घटना में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो हुए घायल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। फायरिंग की घटना में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए, मुठभेड़ में दो घायल हो गए, जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचे बरामद हुए।

थाना लिसाडी गेट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दानिश उर्फ थ्री स्टार पुत्र वशीम निवासी लिसाडी रोड आरा मशीन वाली गली, आमिर उर्फ जाडा निवासी लिसाडी रोड तारापुरी मदरसे वाली गली तथा अकरम उर्फ मोटा निवासी श्यामनगर रोड फातमा मस्जिद से आगे वाली गली द्वारा जावेद पुत्र नसरुदीन निवासी तारापुरी लिसाडी रोड बाँसो वाली गली के सामने के साथ गाली गलौच की गई थी। जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। गोली लगने से पीड़ित बाल बाल बच गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। SHO ने बताया कि देर रात्रि में वांछित आमिर उर्फ जाडा, मुनीर उर्फ दानिश उर्फ थ्री स्टार, अकरम उर्फ मोटा को ग्राम नरहाडा से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वादी पर जान से मारने की नियत से की गयी फायरिंग में प्रयुक्त तमंचे व कारतूस मदीना कालोनी फेस -2 के पास खाली प्लाट में खडी झाडियों में छिपा दिये थे। अभियुक्तगण को बताये गये स्थान पर ले जाया गया। आमिर उर्फ जाडा व मुनीर उर्फ दानिश उर्फ थ्री स्टार द्वारा झाड़ी में छिपाये हुए तमन्चे निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्तगण आमिर उर्फ जाडा के दाहिने पैर में गोली व मुनीर उर्फ दानिश उर्फ थ्री स्टार उपरोक्त बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here