नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के घोपला मोड पर जलवायू टावर निवासी प्रोपर्टी डीलर व उसके दोस्त पर घर लौटते समय लेंसर कार सवार आधा दर्जन युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। आरोपी युवकों को गाली चलाता देखकर कार चला रहे मनीष शर्मा ने नीचे झूककर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देकर आरोपी पंचवटी डिवाईडर की ओर भाग निकले। पुलिस प्रोपर्टी डीलर की निशानदेही पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
शताब्दीपगर की जलवायू टावर निवासी मनीष शर्मा अपने दोस्त देवराज के साथ परतापुर में प्रोपर्टी डीलर का आफिस चलाते है। रविवार रात मनीष अपने दोस्त देवराज के साथ मेरठ से घर लौट रहे थे। मनीष शर्मा के अनुसार, उनका दोस्त स्कूटर लेकर आगे चल रह था और वह कार लेकर पीछे चल रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की लेंसर गाडी ओवरटेक करने के बाद उनके आगे रूकी, जिसमें सावर युवकों ने मनीष की गाडी पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। फारयरिंग में मनीष में नीचे झूककर अपनी जांन बचाई। गोली गाडी के शीशे को चीरती हुई कंडेक्टर सीट मेें जा घुसी। कार सवार युवकों को गोली चलाता देखकर मनीष गाडी से उतरकर भाग निकला। अन्य राहगीरों को आता देखकर आरोपी कार चालक भाग निकले।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल सका। मौके पर पहुंची फारेंसिक विभाग की टीम ने जांच पडताल की। वहीं पुलिस मामले में पुराना विवाद होना मानकर चल रही है।
सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment