Breaking

Your Ads Here

Monday, September 8, 2025

छात्र पर हमला करने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी को लगी पुलिस की गोली


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में सुभारती के छात्र को गोली मारने वाले बाइक सवार हमलावरों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक हमलावर पुलिस की गोली से घायल हो गया। 

जानी थाना प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर ने सोमवार देर रात बताया किनबागपत निवासी फैजल पुत्र अजीज सुभारती युनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार की सुबह फैजल सुभारती के बाहर मास रिसोर्ट के पास सर्विस रोड़ से जा रहा था। इस दौरान सामने से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक फैजल पर गोली चला दी।‌गोली फैजल के पेट में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। 

पुलिस के अनुसार, साकिब पुत्र अजीज निवासी पुराना कस्बा बागपत मोहल्ला देसराज ने थाना जानी पर तहरीर देते हुए बताया कि वादी के छोटे भाई फैसल, जो कि सुभारती विश्विद्यालय में होटल मैनेजमेंट द्वितीय वर्ष का छात्र है, उसे जान से मारने की नियत से गोली मार दी, जिसका उपचार सुभारती अस्पताल में चल रहा है। तभी से थाना जानी एवं थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। 

मुखबिर खास की सूचना पर भोला रोड क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल (UP15EQ5639) पर आते दिखे। रोकने के प्रयास पर अभियुक्तगण पुलिस को देखकर भागने लगे और अफजलपुर पावटी की ओर जाते समय मोटरसाइकिल फिसल गई। अपने को घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिसमें पुलिस बाल-बाल बची।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त जुनैद के पैर में गोली लगी।जिसके बाद तत्पश्चात पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने नाम जुनैद चौहान पुत्र आस मोहम्मद निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व साजिद चौहान पुत्र मोहम्मद लियाकत निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ बताए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here