नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय माधवपुरम में राष्ट्रीय खेल दिवस के द्वितीय दिवस में विभिन्न शारीरिक गतिविधियां कर राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया।
फिट भारत की परिकल्पना के अनुरूप जनमानस को स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति अभिप्रेरित करने के प्रयास में महाविद्यालय में योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें योग, प्राणायाम व सूक्ष्म योग के विभिन्न कौशलों के बारे में शारीरिक शिक्षा विभाग् में कार्यरत प्राध्यापक डॉ. पूनम भंडारी व डॉक्टर नितिन चौधरी के द्वारा उपस्थित छात्राओं व प्राध्यापकों को बताया गया। योग सत्र के पश्चात प्राध्यापकों व छात्राओं के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त ने उत्तम स्तर का योग प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।
No comments:
Post a Comment