Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

मामा की भांजी पर बुरी नीयत, शादी की जिद पर अड़ा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मुंड़ाली। ब्याज पर दिया पैसा अदा न करने पर एक युवक अपनी रिश्ते की बहन की सगी बेटी से निकाह करने की जिद पर अड़ा है। यह अजीबो-गरीब मामला जब सीओ किठौर के पास पहुंचा तो सभी दंग रह गए। यहां तक निकाह न करने और आरोपी की शिकायत उसके परिजनों से करने पर आरोपी ने दंपति के घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

किठौर सर्किल क्षेत्र के गांव खरखौदा के रहने वाला एक दंपति शनिवार को मऊखास गांव स्थित सीओ किठौर कार्यालय पर पहुंचा। यहां पति के साथ पहुंची महिला ने सीओ को बताया कि आरोपी युवक उसका रिश्ते में भाई लगता है। वह उसका मौसेरा भाई है। जो ब्याज पर पैसा देने का काम करता था। कई माह पूर्व उसने परेशानी में आरोपी से 80 हजार रुपए ब्याज पर उधार लिए थे। जिन्हें वह लौटा चुकी है, लेकिन आरोपी पता नहीं किस ब्याज दर से पैसे जोड़ता है। उस पर अब दो लाख रुपया बकाया बता रहा है। इसके अलावा आरोपी उसकी बेटी से निकाह करने की जिद कर रहा है, जबकि आरोपी शादीशुदा और उम्रदराज व्यक्ति है। पीड़िता की बेटी एमए की छात्रा है। रिश्ते में वह उसकी भांजी लगती है।

पीड़िता ने सीओ को बताया कि उसने आरोपी की शिकायत उसके परिजनों से कर दी। जिसके बाद आरोपी भड़क गया, वह कई युवकों को लेकर सुबह घर पहुंचा और दंपति के साथ मारपीट कर दी। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर उसका निकाह उसने अपनी लड़की से नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। थाना पुलिस से शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में आनकानी की। जिसके बाद दंपति ने सीओ से कार्रवाई की मांग की है। सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि मामले में थाना पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here