नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की दिल्ली बाईपास शाखा में एडु केट एडुकेटिग पेरेंट्स अबाउट एजुकेशन विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 60 से अधिक अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. संजया वालिया ने किया। उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. चारु जैन एवं विनीता आनंद का स्वागत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान एवं उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। सर्वप्रथम डॉ. चारु जैन ने बताया कि बच्चों की शिक्षा और उनके समग्र विकास के लिए परिवार और विद्यालय के बीच तालमेल व सहयोग अनिवार्य है। अभिभावक और शिक्षक मिलकर ही बच्चों के शैक्षिक एवं व्यक्तिगत विकास में योगदान दे सकते हैं। इसके पश्चात विनीता आनंद ने अपने विचार साझा किए। चेयरपर्सन डॉ. अंजुल गिरि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की भागीदारी बच्चों के विकास पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।
No comments:
Post a Comment