नित्य संदेश ब्यूरो
दौराला। भारतीय किसान यूनियन प्रधान का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व पौड़ी सांसद अनिल बलूनी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उनके समक्ष किसानों की समस्या रखी।
मेरठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप फौजी ने बताया कि उन्होंने सांसद से गन्ने के दाम बढ़ाने, फसल का उचित मुआवजा दिलाने, हस्तिनापुर के खादर में किसानों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने समेत विभिन्न मांग उनके सामने रखी और ज्ञापन सौंपा। सांसद ने जल्द उनकी समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान रवि पंवार, डीएस रावत, आशीष तायल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment