-महानगर की जनता को विकास के लिए बोर्ड बैठक का इंतजार
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नगर निगम की बोर्ड बैठक को स्थगित हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। बीते शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में बंदर द्वारा उछलकूद वाली की कहावत बीजेपी पार्षद उत्तम सैनी ने सुना दी थी, जिसे सुनने के बाद नगर आयुक्त बाहर चले गए थे। इसके अलावा, नगर आयुक्त के साथ एक ठेकेदार का फोटो बोर्ड बैठक के अंदर लहरा दिया गया था, जिससे हंगामा हो गया था।
महानगर की जनता को अब बोर्ड बैठक का इंतजार है, ताकि विकास को गति मिल सके। इस मामले में नगर आयुक्त एवं महापौर दोनों ही आगामी बोर्ड बैठक को शांति पूर्वक कराने के लिए जुटे है। चर्चा चल रही है कि जल्द ही बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा जारी होगा। 6 सितंबर को बोर्ड बैठक आयोजित की जा सकती है? दूसरी ओर, हाईवोल्टेज ड्रामा होने के कारण नगर आयुक्त और निगम के कर्मचारी भाजपा पार्षदों के विरोध में उतर आए है। पार्टी हाईकमान एवं महापौर भी टेंशन में है। बोर्ड बैठक में विपक्ष के पार्षद हंगामा करें तो समझ में आता है, जब सत्ताधारी पार्टी ही नगर निगम के खिलाफ उतर आए, तो जाहिर सवाल बनेंगे? सरकार होने के बाद भी बीजेपी पार्षद नगर आयुक्त एवं नगर निगम के कुछ अधिकारियों को संतुष्ठ नहीं कर पा रहे है, तो फिर बोर्ड बैठक को कैसे शांति पूर्वक संपन्न कराया जा सकता है।
हाईकमान से आया आदेश, समझौते की पटकथा शुरू
सूत्रों कि माने तो आगामी नगर निगम की बोर्ड बैठक को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए बीजेपी पार्टी हाईकमान की ओर से आदेश आया है। नगर निगम के अधिकारी एवं पार्टी के पार्षदों के बीच सामंजस्य बैठाने का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल आगामी बोर्ड बैठक कब होगी? उसके लिए महापौर एवं नगर आयुक्त दोनों में से कोई भी संतोष जनक तरीके जवाब देने को तैयार नहीं है।
No comments:
Post a Comment