-स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी छोड़ने के आहवान की बीजेपी ने नहीं बल्कि, महात्मा गांधी ने की थी शुरुआत
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। फुटबाल चौक स्थ्त मारवाड़ी भोज मैट्रो प्लाजा में शनिवार को भाजपा की प्रेसवार्ता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर, भारत के सकल्प, स्वदेशी को अपनाने एवं विदेशी को छोड़ने के क्रम में यह वार्ता हुई। बतादे कि बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा स्वदेशी जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोजक विनीत अग्रवाल शारदा एवं बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी ने एक सितबर से प्रारंभ होने वाले स्वदेशी जन जागरण अभियान के बारे में जानकारी दी। विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि हाल ही में अमेरिका द्वारा जो टेरिप भारत पर लगाया गया है, उसको लेकर भारत भी देशहित में लगातार कदम उठा रहा है। देश की अर्थ व्यवस्था कैसे मजबूत हो और देश पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टेरिफ का कोई असर न हो, उसके लिए स्वदेशी को अपनाने एवं विदेशी वस्तुओं को हमें छोड़ना होगा।
देश भर में चलाया जाएगा अभियान
बताया कि स्वदेशी को बीजेपी ने हमेशा ही बढ़ावा दिया है, ऐसा नहीं कि केवल भाजपा ही स्वदेशी को अपनाने की बात कर रही हो, यह तो करीब 112 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी आहवान किया था, लेकिन देश में कांग्रेस की सरकार में स्वदेशी को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए पार्टी देशभर में जन जागरण अभियान चला रही है।
अक्टूबर में होंगे चौपाल एवं सम्मेलन
मेरठ में भी एक सितंबर से 15 सितंबर के बीच जन जागृति अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, स्कूल कॉलेज एवं बार एसोसिशन के साथ विभिन्न जगहों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अक्टूबर में एक महीने तक चौपाल एवं सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रदेश सरकार एवं संगठन के बड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में बीजेपी महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कमलदत शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
बैनर बना चर्चा का विषय
प्रेसवार्ता के दौरान जो बैनर लगाया गया था, उसको लेकर कुछ पत्रकारों ने बैनर को लेकर सवाल पूछ लिए। जिस पर पार्टी के पदाधिकारी थोड़ी देर तक तो मंथन करते रहे। बाद में महानगर अध्यक्ष ने उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। पत्रकारों ने सवाल किया कि जो बैनर लगा है, उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमितशाह एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का फोटो भी होना चाहिए था, कम से कम अमितशाह का तो होना चाहिए था। जिस पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में जिस पर वर्तमान समय में पद होता है, उसका फोटो ही लगता है, जेपी नड्डा वर्तामन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, तो उनका लगा है? बाकी कोई जरूरी नहीं होता। अमित शाह का फोटो बैनर से गायब होना चर्चा का विषय बना रहा।
No comments:
Post a Comment