नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा एकता में शक्ति विषय पर भव्य प्रस्तुति आयोजित की गई। इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन विष्णु शरण और विद्यालय की प्राचार्या रुपाली सहगल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायी उद्धरण "एकता ही शक्ति" से हुई। विद्यार्थियों ने नाटक, भाषण, नृत्य एवं रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया कि धर्म, जाति, रंग और लिंग से ऊपर उठकर हम सभी एक हैं। कार्यक्रम के दौरान पूरा सभागार एकता, सद्भाव और साथ की भावना से गूंज उठा। चेयरमैन विष्णु शरण ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं। प्राचार्या रुपाली सहगल ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम ने दर्शकों को एकता का महत्व समझाते हुए गहरा प्रभाव छोड़ा और बच्चों की प्रतिभा को सभी ने सराहा।
No comments:
Post a Comment