-बिजली चोरी के विरूद्ध अभियान, 13 मामलों में खराब या छेड़छाड़
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन के निर्देशन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गजरौला, मुरादाबाद एवं मुजफ्फरनगर जनपदों में बिजली पर प्रभावी नियंत्रण और विद्युत लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अन्तर्गत कुल 423 संयोजन चैक किए गए, जिनमें से 16 प्रकरणों पर चोरी पकड़ी गई, 13 प्रकरण खराब मीटर के पकड़े गए, 41 प्रकरण अतिभारिता के पकड़े गए, 09 प्रकरण गलत टैरिफ में चलते पाए गए एवं 02 प्रकरण स्टोर रीडिंग के पाए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद से मेरठ स्थित नीरज कुमार शर्मा निवासी रेलवे रोड मुरादनगर गाजियाबाद द्वारा मीटर शंट करके 04 कि.वा. की चोरी की जा रही थी। उपभोक्ता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद से मेरठ स्थित मुकेश कुमार निवासी जीटी रोड नियर काईट कालिज गाजियाबाद द्वारा 02 किवा की चोरी पकड़ी गई, विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ता पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार अजय नियर काईट कालिज गाजियाबाद द्वारा 05 किवा की सीधे विद्युत चोरी पकड़ी गई। उपभोक्ता के विरूद्ध धारा 135 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग परतापुर (मेरठ) से मुजफ्फरनगर हाईवे पर शाकिब खुद्दा रोड मुजफ्फरनगर द्वारा केबल कट करके 08 किवा की सीधे चोरी की जा रही थी, उपभोक्ता पर संगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इन जगहों पर चलाया गया अभियान
अभियान में राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर तथा गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रहे मार्गो दोनों तरफ स्थित विद्युत संयोजनों यथा होटल, रेस्टोरेन्ट, फार्म हाउस, वैक्वट हाल, पैट्रोल पम्प, शापिंग मॉल इत्यादि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संबंधित वितरण खण्ड, परीक्षण खण्ड विभाग की चेकिंग टीमें एवं 19 प्रवर्तन दलों के सहयोग से चेकिंग की कार्रवाई की गई।
ये कहना है प्रबंध निदेशक का
यह अभियान डिस्काम द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत चलाया गया। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें एफआईआर दर्ज कर संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment