नित्य संदेश ब्यूरो
जानी खुर्द। क्षेत्र के कस्बा सिवालखास निवासी पूर्व सभासद दीन मोहम्मद को विश्व उपभोक्ता संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर कस्बे के नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।
कस्बा सिवालखास निवासी दीन मोहम्मद पूर्व में जिला योजना समिती एवं नगर पंचायत के सभासद रह चुके हैं। शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम की संस्तुति पर उन्हें विश्व उपभोक्ता संगठन का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मनोनयन होने पर दीन मोहम्मद ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन ने उन्हें सौंपी है, उसका वह पूरी तरह निर्वहन करेंगे और उपभोक्ताओं की लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे। दीन मोहम्मद के मनोनीत होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश शर्मा, संयुक्त व्यापार संघ के प्रभारी फिरोज खान, पूर्व सभासद आतिफ राना, उम्मेद अली, अबरार अहमद, मतीन चौधरी, आजाद चौहान आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment