नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी द्वारा मोहम्मद नदीम ईदरीशी निवासी अहमद नगर को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। राहुल निगम वारसी ने कहा, पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा किया है, उस पर मैं हमेशा खरा उतरूंगा। समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर पहुंचाउंगा। नदीम ईदरीशी के राष्ट्रीय सचिव बनने पर समस्त ईदरीशी समाज कमेटी ने सपा का शुक्रिया अदा किया है। इस दौरान डाक्टर कय्यूम अली, आजाद मंसूरी, हाजी लियाकत सैफी, आसिफ कस्सार, हाजी डॉक्टर शकील सैफी, गुलजार मलिक, चांद सैफी, एडवोकेट जफर खान, मारुफ सैफी, वसीम सैफी, मेहराज मलिक, शहजाद कस्सार, हाजी आमिर अंसारी, कासिफ कुरैशी आदि ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment