रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति के तत्वावधान नगर के मोहल्ला पटवारियान से एक रोटी गौमाता के नाम वाहन का शुभारंभ किया गया।
वाहन का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड
एंबेसडर अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि एक रोटी
गौमाता के नाम का यह विशेष वाहन नगर के गली मोहल्ले में जाएगा, सभी नगरवासी गौ
माता की सेवा के लिए गाय की रोटी आदि इस वाहन को प्रदान कर सकेंगे, जो गौशाला में गौ माता को खिलाया जाएगा। दान पत्र
में सेवा भी दे सकेंगे, इसके माध्यम से हम घर बैठे गौ माता
की सेवा कर पाएंगे। इस अवसर पर संतोष वाल्मीकि, मनोज गोस्वामी, नीटू वाल्मीकि, सुमित वाल्मीकि पूनम रुहेला
स्वाति चौधरी मोहिनी वर्मा, रिंकू सिंह, पारूल वर्मा, विजय शर्मा, संजीव, रजनेश, पूनम शर्मा, सीमा शर्मा, सुनीता वर्मा, डॉ. शेरुदीदन अब्बासी, अन्नू, रामनारायण शर्मा, मनोज शर्मा, हर्ष शर्मा, मोइन खान आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment