शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना सरुरपुर व स्वाट टीम नगर मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में 02 पिस्टल तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से 05 अवैध पिस्टल व अन्य बरामदगी की गई।
निरीक्षक प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा एवं थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में तस्करों
ने अपने नाम आदित्य पुत्र रामेश्वरम निवासी शिवलोकपुरी
अंबेडकर रोड थाना कंकरखेडा, सावेज उर्फ शेरा पुत्र जाहिद निवासी
अहमदनगर थाना लिसाडीगेट बताया। पूछताछ
की गयी तो बताया गया कि हम लोग अवैध पिस्टल व कारतूस छोटू जो
कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, उससे एक
पिस्टल तीस हजार रुपये में खरीदते है व पचास से साठ हजार
रूपये में ग्राहकों को बेचकर लाभ कमाते है। ग्राहको को सौदा करने के लिए हम लोग सोशल मीडिया का
भी इस्तेमाल करते है, टूटी पुलिया के
पास ग्राहक इन पिस्टलों को खरीदने के
लिए आने वाला था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
No comments:
Post a Comment