मेरठ। तेनशीनकान शोतोकान रियो कराटे फेडरेशन द्वारा मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में सिंहान ओम सैनी, सेंसाई वैभव सैनी व सीनियर कोच अरुण सैनी के द्वारा ग्रेडिंग बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया।
इसमें अंशिका शर्मा, भूमिका शर्मा, खुशी तोमर, वेदनशी शर्मा, कनक सिंह, अदनान सैफी, माही, मयंक सैनी ने येलो बेल्ट व प्रिया वर्मा, आयत सैफी, नव्या, अवनी शर्मा ने औरेंज बेल्ट तथा मानवी तोमर, सिद्धि तोमर, प्रेरणा तोमर, निशु, मानवी तोमर ने ग्रीन बेल्ट तथा नक्श ने ब्लू बेल्ट प्राप्त की। मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन तरुण तोमर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कुणाल शर्मा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment