सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। लेखिका आशा मानधन्या की पुस्तक आशा की अनुभूति आलेख संग्रह का विमोचन वामा साहित्य मंच के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
सचिव स्मृति आदित्य ने बताया कि 4 मई रविवार को प्रातः 10 बजे शहर के प्रेस क्लब सभागृह, एम.जी. रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सत्तन, मुख्य अतिथि गोपाल माहेश्वरी, पुस्तक चर्चा ज्योति जैन और संचालन सपना सी.पी. साहू 'स्वप्निल' करेंगी।
No comments:
Post a Comment