Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 27, 2025

PMCC "विवाह पूर्व संवाद" सेंटर का किया उद्घाटन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बेटियां फाउंडेशन एवं नेशनल कमिशन ऑफ़ वीमेन [NCW] के सयुंक्त प्रयास से एसोसिएट प्लाजा पीवीएस मॉल शास्त्री नगर पर प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर (PMCC) का उद्घाटन किया गया।

बेटियाँ फाउंडेशन ऑफिस में 'तेरे मेरे सपने' विवाह पूर्व संवाद के माध्यम से परिवारों में समाञ्जस्य बनाये रखने के लिए किया गया l जिसमें निकुंज गर्ग को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। PMCC ऑफिस का उद्घाटन निकुंज के कर कमलों से हुआ जो एक समाज सेवी, पर्यावरणविद, आध्यात्मिकता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। केके भारद्वाज, डीके पाण्डेय, चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पूजा पवार अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन काउंसलर मीनू बाना ने किया।

यह सेंटर राष्ट्रीय महिला आयोग की दूरदर्शी पहल का हिस्सा है, ताकि जागरूकता और काउंसलिंग के ज़रिए शादी की नींव को मज़बूत किया जा सके। PMCC शादी की तैयारी कर रहे व्यक्तियों और जोड़ों के लिए एक सुरक्षित और प्रोफेशनल माहौल देगा। सेवाओं में इमोशनल कम्पैटिबिलिटी, असरदार कम्युनिकेशन, साझा ज़िम्मेदारियां, जेंडर सेंसिटाइजेशन, कानूनी जागरूकता और विवाद समाधान पर सेशन शामिल होंगे। ये सेवाएं प्रशिक्षित काउंसलर, मनोवैज्ञानिक और कानूनी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएंगी l
 
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा चयनित काउंसलर अंजू पाण्डेय, मीनू बाना, नोडल अधिकारी कुसुम शर्मा का कहना है कि pmcc केंद्र की क्यो जरूरत हुई क्योंकि आज के तेज़ी से बदलते सामाजिक माहौल में कपल्स को अक्सर अनकही उम्मीदों, कम्युनिकेशन की कमी या अलग-अलग सोच की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह सेंटर इन चुनौतियों को शुरू में ही हल करेगा जो शादी से पहले सम्मानजनक और ईमानदार बातचीत को बढ़ावा देगा। लोगों को इमोशनल इंटेलिजेंस और आपसी समझ के लिए टूल्स देगा, शादी में कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता होगी, भविष्य के झगड़ों को रोकना, जिससे घरेलू हिंसा और शादी के रिश्तों में टूटने के मामले कम हों।

राष्ट्रीय महिला आयोग और बेटियाँ फाउंडेशन सदस्यों अमिता अरोड़ा, उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान, सचिव शिवकुमारी गुप्ता, सुधा अरोड़ा, बबीता कटारिया, लक्ष्मी बिन्दल, नीरा गुप्ता, विनीता तिवारी आदि की यह पहल मज़बूत परिवार और शांतिपूर्ण समाज बनाने में योगदान देगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here