Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

सीईओ ने कब्जा मुक्त भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

 


अशोक कुमार

नित्य संदेश, मेरठ। बुधवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने लालकुर्ती क्षेत्र के उन इलाकों का दौरा किया, जहां बीते मंगलवार को अवैध पशु डेयरियों पर बड़ी कार्यवाही की गई। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाए गए।


निरीक्षण के दौरान एई पीयूष गौतम भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया, सीईओ ने लालकुर्ती, बकरी मौहल्ला में अवैध पशु डेयरी संचालकों से कब्जा मुक्त करवाई गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया, वहीं उन्होंने उक्त भूमि पर पड़े मलवा उठाने के निर्देश दिए है। भूमि की हदबंदी /तारबंदी की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा गया। इसके बाद श्री हुसैन घोसी मौहल्ला पहुंचे, यहां उन्होंने अवैध डेयरी संचालकों से कहा, तत्काल पशुओं को आबादी से बाहर करें, अन्यथा बड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। 


उन्होंने बताया, पुलिस फोर्स किसी कारणवश नहीं मिल पाई है, गुरुवार से कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय  लोगों ने बताया, अवैध पशुओं की डेयरी पर हुई कार्रवाई अपने पीछे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न छोड़ गई हैं, मवेशियों को जब्त नहीं किया गया, परिणाम यह है कि अब आम रास्ता अवरूद्ध कर मवेशियों का दूध बेचा जा रहा है और मवेशी इधर उधर सड़कों के मुख्य मार्गों पर आवारा घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, कैंट बोर्ड गंदगी से आमजन को राहत देना चाहता है तो इन पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here