शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। भावनपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोहन के रूप में हुई है। उसके परिवार का आरोप है कि पत्नी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
रोहन की मां राजेश देवी
ने बताया कि उनके बेटे का मुंडाली क्षेत्र की एक युवती से लव अफेयर चल रहा था। युवती
के ब्लैकमेल करने पर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद भी पत्नी का ब्लैकमेल
करना जारी रहा। राजेश देवी के अनुसार, कुछ दिन पहले बहू ने उनके बेटे को पानी की जगह
तेजाब पिला दिया था। समय पर इलाज मिलने से रोहन बच गया। पत्नी लगातार रोहन से पैसे
और जेवरात की मांग करती रही। चार मार्च को उसने पुलिस से रोहन की पिटाई भी करवा दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी
है। परिवार का कहना है कि पत्नी के लगातार टॉर्चर और ब्लैकमेल से परेशान होकर रोहन
ने यह कदम उठाया।
No comments:
Post a Comment