शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। नौचंदी थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा के फाइनेंसर गगन गुप्ता उर्फ बबल को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया।
आरोपी शास्त्रीनगर गोलीकांड
और गढ़ रोड स्थित हार्मनी होटल में अवैध कैसीनो चलाने के मामले में वांछित था। पुलिस
को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर टीम ने आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों
के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस उससे हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा
के बारे में पूछताछ कर रही है। मेडिकल और नौचंदी क्षेत्र में अमित मरिंडा गैंग का दबदबा
है। एसएसपी के आदेश पर इस गैंग को मेडिकल थाने में डी-155 के तहत रजिस्टर्ड किया गया
है। इस गैंग में अमित मरिंडा, टिल्लू पंडित और मुकुल सैनी प्रमुख सदस्य हैं। अधिकारियों
ने मरिंडा पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और जिला बदर करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई
कार्रवाई नहीं हुई है। कुछ दिन पहले पुलिस ने उसकी घेराबंदी की थी, लेकिन वह अपनी कार
छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस अब गिरफ्तार फाइनेंसर को जल्द ही जेल भेजने की तैयारी
कर रही है।
No comments:
Post a Comment