Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

युवाओं में खेल प्रतिभा का निर्माण कर रहा सुभारती विवि: डॉ. थपलियाल

 


सुभारती विश्वविद्यालय में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन, मेडल पाकर खुशी से झूम उठे खिलाड़ी

अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में चल रही पांच दिवसीय अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विजेताओं के सम्मान के साथ समापन हो गया।

जनरल मोहन सिंह खेल मैदान में बने बॉक्सिंग रिंग में पांच दिन तक खिलाड़ियों ने जमकर किक बॉक्सिंग में अपना दम दिखाया। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियन प्रथम स्थान डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मैसूर विश्वविद्यालय को मिला। तृतीय स्थान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में ओवरऑल प्रथम स्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान आईआईएमटी को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाको किक बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, क्षेत्रीय खेल अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच का संचालन डॉ. सीमा शर्मा एवं डॉ. निशा सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here