Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. तरिश राज शर्मा को मिली पदोन्नति

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. तरिश राज शर्मा को पदोन्नति मिली है। वरिष्ठ अधीक्षक कारागार श्रेणी-1 से वरिष्ठ अधीक्षक श्रेणी-02 में उनका प्रमोशन हुआ है। कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग ने वीरष्ठ जेल अधीक्षकों को पदोन्नति दी है। इसमें डा. वरिश राज शर्मा का नाम प्रथम स्थान पर हैं। डॉ. शर्मा को अतिरिक्त, अमिता दूबे, रंगबहादुर पटेल एवं आशीष तिवारी को भी पदोन्नति दी गयी है। राज शर्मा कारागार विभाग में कई जगहों पर तैनात रहे, कारागार विभाग को उनको तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है। इनके कार्याकाल में कई जेलों में अभिनव सुधार कार्यक्रम चलाये गए, जिससे कारागारों में निरुद्ध बंदियों को सुधारत्मक जीवनशैली मिली।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here